BILASPUR NEWS. पिछले दिनों बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे के जख्म बढ़ते जा रहे हैं। हादसे में घायल 19 वर्षीय युवती की अब इलाज के दौरान मौत हो गई है। हादसे के बाद गंभीर हालत में युवती को पहले सिम्स फिर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के मुताबिक जांजगीर नैला निवासी 19 वर्षीय मेहविश परवीन खान, जो बिलासपुर डीपी विप्र कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी। बीते 4 नवम्बर को कोरबा -बिलासपुर मेमू ट्रेन से बिलासपुर आ रही थी। मेहविश उसी दुर्घटनाग्रस्त महिला कोच में सवार थी। हादसे में मेहविश लोहे के भारी एंगल में दब गई थी, जिससे उसके पैर, कॉलर बोन और पसली में मल्टीपल फ्रैक्चर आए थे।

घटना के बाद रेस्क्यू कर उसे तत्काल सिम्स लाया गया था, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अपोलो रिफर कर दिया गया। यहां गंभीर हालत में उसका उपचार जारी था। लेकिन हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ और अंततः मेहविश की मौत हो गई। इसके साथ ही ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 14 हो गई है। अभी भी ट्रेन हादसे के कई घायलों का शहर के अलग -अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।

बीते दिन भी हुई थी एक मौत
बिलासपुर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे से जुड़ी एक और दुखद खबर बीते दिन आयी थी। इस रेल हादसे में एक और घायल यात्री ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई थी। इस खबर ने उन सभी परिवारों के घावों को और गहरा कर दिया, जो अभी भी अपने प्रियजनों के ठीक होने की उम्मीद लगाए बैठे थे।

यह हादसा अब बिलासपुर और आस-पास के क्षेत्रों के लिए एक काला अध्याय बन चुका है। लगातार बढ़ रहा मौत का यह आंकड़ा बता रहा है कि यह दुर्घटना कितनी भीषण और हृदय विदारक थी। घटना के तुरंत बाद दर्जनों यात्रियों को गंभीर हालत में आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई थीं, और डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी जान बचाने की कोशिश कर रही थी।




































