INDORE NEWS. विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ विश्वासघात और दरिंदगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले खुद को हैप्पी पंजाबी बताकर युवती से दोस्ती की, प्यार के जाल में फंसाया और फिर दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने युवती को सिगरेट से दागा, दोस्तों से भी रेप कराया और धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल करता रहा।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी महीनों तक उसे यातनाएं देता रहा और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने पर मजबूर करता रहा। तंग आकर युवती ने आखिरकार पुलिस से मदद मांगी। मामले में विजय नगर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

फर्जी नाम बताकर किया विश्वासघात
विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल के अनुसार, साल 2023 में नौकरी की तलाश के दौरान पीड़िता की मुलाकात आरोपी इरफान अली से हुई थी। उसने अपना नाम “हैप्पी पंजाबी” बताया था। कुछ महीनों में दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई।
एक दिन आरोपी ने युवती को होटल बुलाया, जहां उसने उसे सिगरेट पीने के लिए दी। सिगरेट पीने के बाद युवती बेहोश हो गई। उसी हालत में आरोपी ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। बाद में यही वीडियो दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल करता रहा।

दोस्तों से भी कराया दुष्कर्म
जांच में सामने आया कि आरोपी ने युवती के साथ खुद तो अत्याचार किया ही, अपने दोस्तों से भी उसका रेप कराया। विरोध करने पर वह सिगरेट से शरीर पर दागता और बुरी तरह मारपीट करता था। पुलिस के मुताबिक, युवती के शरीर पर जलने और चोट के निशान मौजूद हैं।

धर्म परिवर्तन का दबाव और धमकियां
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर करता था। वह कहता था कि मुस्लिम धर्म अपनाने पर वह उसे छोड़ देगा। मना करने पर आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इससे तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर विजयनगर पुलिस ने आरोपी इरफान अली को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर ड्रग्स सप्लाई करने और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के भी आरोप हैं। पुलिस अब इस मामले में अन्य आरोपियों और सहयोगियों की तलाश कर रही है।




































