PRAYAGRAJ NEWS. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पवित्र संगम के किनारे माघ मेला तीन जनवरी 2026 से शुरू होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ी तैयारी की है। मेला के पूरे दौर में, तीन जनवरी से 15 फरवरी तक हर 15 मिनट बाद रोडवेज बसें चलने वाली हैं।

फिलहाल चल रही हैं 970 बसें
फिलहाल शहर में रोजाना करीब 970 बसें चल रही हैं। मगर, मेले की शुरुआत के साथ ही इनकी संख्या बढ़कर लगभग 1800 हो जाएगी। मेला के मुख्य स्नान पर्वों पर प्रशासन ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं, जिससे करीब 2800 से ज्यादा बसें सड़क पर दौड़ेंगी।
200 बसें रिजर्व रखी जाएंगी
भीड़ के नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के लिए झूंसी, सिविल लाइंस और लेप्रोसी बस स्टेशन पर 200 बसें रिजर्व रखी जाएंगी। इन बसों को आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आम दिनों में सिविल लाइंस और जीरो रोड बस स्टेशन से ही बसों का संचालन होगा।

श्रद्धालुयों को नहीं होगी परेशानी
अगर भीड़ कम रहती है, तो बसें नियमित अड्डे से ही चलाई जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि, “बसों का आवंटन पूरा कर लिया गया है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।” प्रशासन का प्रयास है कि माघ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे और श्रद्धालुओं को संगम पर आसानी से पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।
यात्री किराया भी सामान्य रहेगा
इस बार मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। बस संचालन पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। यात्री किराया भी सामान्य रखा गया है, ताकि सभी लोग इस पावन मौके पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्नान कर सकें।

मेला क्षेत्र में मिलेंगी ये सुविधाएं
पिछली बार की तुलना में इस बार तैयारियां ज्यादा मजबूत हैं। भीड़ संभालने के लिए डिपो स्तर पर टीमों की नियुक्ति की गई हैं और रोजाना रिपोर्ट ली जाएगी। संगम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में अस्थायी बस स्टैंड, पानी, टॉयलेट, हेल्थ सेंटर जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

हर पहलू का रखा जा रहा ध्यान
प्रयागराज का माघ मेला एक बार फिर श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार है। यहां ट्रांसपोर्ट से लेकर सुरक्षित माहौल तक, हर पहलू पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

































