BHOPAL NEWS. भोपाल में एक बड़ी ठगी की घटना ने लोगों को चौंका दिया है। पंजाब के मोहाली की एक प्रिंटिंग कंपनी ने भोपाल समेत कई शहरों के 30 से अधिक लोगों को महंगी पुस्तकों की प्रिंटिंग का ठेका देने का लालच देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। कंपनी के प्रतिनिधि अपने झांसे में फंसाने के लिए आकर्षक ऑफर और मोटा कमीशन देने का वादा करते थे।

मॉल में बनाया था ऑफिस
पुलिस के मुताबिक, ठगी करने वाली यह कंपनी एक पब्लिकेशन प्राइवेट संस्था है। इसका ऑफिस सी-21 मॉल में था, जबकि इसका मुख्यालय मोहाली में बताया गया है। कंपनी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से विज्ञापन जारी कर दावा किया कि वे पूरे देश में महंगी किताबों की प्रिंटिंग का ठेका देते हैं।
2 से 20 लाख रुपये तक लगाए
भोपाल के कई प्रिंटिंग कारोबारियों और फ्रीलांस एजेंटों ने इस कंपनी में 2 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक की बड़ी राशि निवेश की। कंपनी के एजेंटों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें सरकारी शैक्षणिक परियोजनाओं के तहत प्रिंटिंग के ठेका मिले हैं और इसके दस्तावेज भी दिखाए, जो बाद में फर्जी साबित हुए।

छोटे ऑर्डर देकर जीता भरोसा
शुरुआत में कंपनी ने कुछ छोटे ऑर्डर देकर लोगों का भरोसा हासिल किया। मगर, जब बड़ी रकम जमा हुई, तो कंपनी के वेबसाइट, फोन नंबर और ईमेल बंद हो गए। कंपनी के सभी संचालक और एजेंट भी फरार हो गए।

मिसरोद पुलिस ने शुरू की जांच
जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगने शुरू किए, तो कंपनी की ओर से टालमटोल की गई और बाद में सभी संपर्क तोड़ दिए गए। भोपाल के मिसरोद थाना पुलिस ने दर्जनों शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में करोड़ों की धोखाधड़ी सामने आई है।

साइबर सेल कर रही है पड़ताल
पुलिस साइबर सेल और बैंकिंग टीम की मदद से कंपनी के खातों की पड़ताल कर रही है। हालांकि, अभी तक आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। मगर, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पीड़ित लोगों को न्याय दिलाया जाएगा।




































