MUMBAI NEWS. मशहूर पार्श्व गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का गुरुवार शाम निधन हो गया। वे 71 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। सुलक्षणा पंडित, मशहूर संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित और पूर्व अभिनेत्री विजेता पंडित की बहन थीं। सिंगर के भाई ललित पंडित ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। ललित ने बताया कि बहन सुलक्षणा पंडित का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते 6 नवंबर की रात हुआ। उनका अंतिम संस्कार, 7 नवंबर की दोपहर को किया जाएगा।

सुलक्षणा पंडित ने बेकरार दिल तू गाए जा और सोमवार को हम मिले, मंगलवार को नैन जैसे गाने किशोर कुमार के साथ गाए। 1976 में उन्हें फिल्म संकल्प के गाने तू ही सागर तू ही किनारा के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। फिल्मों में उन्होंने 1975 में उलझन से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें वे संजीव कुमार के साथ नजर आई थीं।

सुलक्षणा पंडित ने न सिर्फ फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी बल्कि अपनी सिंनिंग के जरिए भी उन्होंने लोगों के दिलों को जीता था। सुलक्षणा पंडित का जन्म 1954 में हुआ था और वे एक संगीत-परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके चाचा महान शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज थे। उनकी तीन बहनें और तीन भाई हैं, जिनमें भाई जतीन-ललित जोड़ी के रूप में प्रसिद्ध संगीतकार बने।

सुलक्षणा ने महज नौ साल की उम्र से संगीत की राह पकड़ ली थी। 1967 में उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग में कदम रखा। 1975 में फिल्म ‘संकल्प’ में गाने ‘तू ही सागर है तू ही किनारा’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल प्लेबैक अवार्ड से नवाजा गया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने 1970-80 के दशक में ‘उलझन’, ‘संकोच’, ‘अपनापन’ और हेरा फेरी जैसी फिल्मों में काम किया।

बता दें कि सुलक्षणा पंडित ने कभी शादी नहीं की। उनके और एक्टर संजीव कुमार के बीच एक अनकही कहानी रही, जिसने उनकी जिंदगी में गहरा असर डाला था। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि 6 नवंबर को ही संजीव कुमार की पुण्यतिथि होती है। अब इसी दिन सुलक्षणा ने भी दुनिया को अलविदा कहा है। इसके अलावा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों और आर्थिक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। उनके जाने से फिल्म और संगीत जगत को एक भारी नुकसान हुआ है। सुलक्षणा पंडित की मधुर आवाज हमेशा चाहनेवाले याद करेंगे।


































