BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार की रात एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। राजकिशोर नगर की 14 वर्षीय बालिका ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। वजह — बहन ने उसे मोबाइल चलाने से मना कर दिया था। छोटी-सी बात ने पूरे परिवार की खुशियां उजाड़ दीं।

जानकारी के अनुसार, मृतका चंदन आवास कॉलोनी की रहने वाली थी। सोमवार रात घर में वह अपनी बहन का मोबाइल चलाना चाहती थी। बहन ने मना किया तो दोनों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। गुस्से में बालिका घर से भाग निकली और सीधे तोरवा पुल की ओर दौड़ पड़ी।

कुछ ही देर में उसने नदी में छलांग लगा दी। बहन भी उसके पीछे-पीछे भागती हुई पुल तक पहुंची, लेकिन जब तक वह पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसने अपनी आंखों के सामने बहन को लहरों में समाते देखा और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बालिका का शव नदी से बाहर निकाला गया। परिजनों ने शव की पहचान 14 वर्षीय बालिका के रूप में की। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद दर्दनाक है। उन्होंने बताया कि परिवार बहुत साधारण और शांत स्वभाव का है, लेकिन एक पल के आवेश में बच्ची ने अपनी जिंदगी खत्म करने जैसा कदम उठा लिया।

इलाके में इस घटना के बाद से माहौल गमगीन है। लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि आज के दौर में बच्चों के बीच बढ़ती मोबाइल की लत और भावनात्मक असंयम कितनी बड़ी चिंता बनती जा रही है।
लोगों का कहना है कि यह घटना एक बड़ी सीख छोड़ गई है — कभी-कभी गुस्से के एक पल में लिया गया फैसला पूरी जिंदगी का पछतावा बन जाता है।



































