RAIT (Himachal Pradesh). फेडरेशन कप राष्ट्रीय (बालक व बालिका) पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में छत्तीसगढ़ टीम ने शानदार आगाज किया है। प्रतियोगिता के पहले ही दिन खिलाड़ियों ने कुल चार पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। 2 से 6 नवंबर तक चलने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए।

पदक विजेताओं में रायपुर के नासिर हुसैन ने 66 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के जयदीप साहू ने इसी वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। बिलासपुर के प्रियांक मिश्रा ने 93 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं बीएसपी भिलाई के अमान शुक्ला ने 120 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा साहू ने बताया कि पहले दिन का प्रदर्शन टीम के उत्साह को बढ़ाने वाला रहा है। उन्होंने कहा कि हैवी वेट वर्ग के प्रमुख खिलाड़ी आसिफ अली की प्रतियोगिता 5 नवंबर को होगी, और उनसे भी पदक की पूरी उम्मीद है।

इसके साथ ही कृष्णा साहू ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में भी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे।





































