BILASPUR NEWS. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर स्थित बॉक्सिंग क्लब में बीते दिनों हुई चिकन और शराब पार्टी अब विवादों में आ गई है। खिलाड़ियों के अभ्यास स्थल— यानी मेट— पर ही शराब और नॉनवेज परोसे जाने से खिलाड़ियों में गुस्सा है। उनका कहना है कि जिस मेट पर हम रोज पसीना बहाते हैं, उसकी हम पूजा करते हैं, वहीं पर शराब और चिकन रखना अपमान है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले बिलासपुर रेलवे जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपना और साथी कोच देवेंद्र यादव का जन्मदिन बॉक्सिंग क्लब में मनाया था। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में दोनों अधिकारियों ने अपने साथी कोचों और खिलाड़ियों को बुलाया था।
पार्टी के दौरान क्लब परिसर में मछली फ्राई और चिकन बनाया गया। इसके बाद अधिकारियों और कोचों ने जमकर बीयर और शराब पी। इस दौरान ली गई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वायरल तस्वीरों में शराब की बोतलें और ग्लास
वायरल हो रही तस्वीरों में अधिकारी हाथ में शराब से भरी बोतलें और ग्लास पकड़े नजर आ रहे हैं। टेबल की जगह खिलाड़ियों के मेट का उपयोग किया गया था, जिस पर पार्टी का खाना और शराब रखी गई थी।
खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद कई खिलाड़ियों ने कमेंट कर विरोध जताया है। उनका कहना है कि खेल का मैदान और मेट हमारे लिए मंदिर जैसा है। यहां शराब और नॉनवेज रखना खेल की आत्मा का अपमान है।
जांच की मांग
अब यह मामला रेलवे प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद तूल पकड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार, स्पोर्ट्स सेल अफसरों पर कार्रवाई की मांग की गई है। रेलवे विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।