BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मस्तूरी ब्लॉक के रहटटोर सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों ने स्कूल परिसर को ही शराब और चिकन पार्टी का ठिकाना बना दिया। मामला उजागर होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर और एक शिक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, घटना 7 अक्टूबर की है। स्कूल में सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मानिकचौरी मिडिल स्कूल के हेडमास्टर गोपीलाल मार्शल अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उनकी मेहमाननवाजी के बहाने रहटटोर स्कूल के हेडमास्टर राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक मनोज नेताम ने “मुर्गा पार्टी” रखी।
स्कूल के मिड-डे मील में खाना बनाने वाली रसोइयों से मुर्गा मंगवाकर चिकन बनवाया गया और उसके बाद शिक्षकों ने दारू पार्टी की। इसमें अन्य शिक्षक भी शामिल हुए। इस दौरान बच्चों और महिला रसोइयों के सामने ही शिक्षकों ने शराब पीकर गाली-गलौज की। बच्चों ने जब यह सब देखा तो डरकर घर भाग गए और उन्होंने घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी।
घटना के बाद अभिभावक और जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंचे और शिक्षकों के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। मामला जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में ब्लॉक अधिकारी मामले को दबाने में जुटे रहे, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। अब जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट तलब की है और आगे की जांच के निर्देश दिए हैं।