INDORE NEWS. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 22 अक्टूबर को कई जिलों के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11:35 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12:20 बजे हातोद स्थित रेशम केंद्र गौशाला, खजूरिया पहुंचकर गोवर्धन पूजा में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे वे इंदौर एयरपोर्ट से स्टेट हैंगर, भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 2:30 बजे भोपाल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ग्राम पथरिया (विदिशा) के लिए रवाना होंगे और वहां से ग्राम बल्ला खेड़ी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम 4:00 बजे वे भोपाल लौट आएंगे। मुख्यमंत्री का यह व्यस्त कार्यक्रम जनसंपर्क और विकास कार्यों के प्रति उनकी सक्रियता को दर्शाता है।
गोपालन और गोसेवा से जुड़े लोग
बताते चलें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उज्जैन पहुंचे थे। वहां उन्होंने तिलकेश्वर महादेव मंदिर स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा और विशाल गौ-अन्नकूट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने गौमाता की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के लिए समृद्धि और सुख-शांति की कामना की।
डॉ. यादव ने इस अवसर पर बताया कि गौशालाओं में प्रत्येक गौमाता की सेवा के लिए अनुदान राशि बढ़ाई गई है। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने वालों को भी शासन की ओर से अनुदान मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में “हर घर गोपाल” योजना को विस्तार दिया जा रहा है, ताकि लोग गोपालन और गोसेवा से जुड़ें।
किसानों के लिए की कई घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति हमें प्रकृति से जोड़ती है और गौसेवा उसी का मूल है। दीपावली तभी सार्थक मानी जाएगी जब हमारे किसान और गौ-वंश समृद्ध होंगे। गौमाता हमारे जीवन की पोषक शक्ति हैं। इसलिए हर घर और हर गांव में गोवर्धन पूजा का आयोजन होना चाहिए।
किसानों के लिए मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि सिंचाई क्षेत्र बढ़ाने के लिए नदी जोड़ो अभियान शुरू किया गया है और सूर्य घर योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर 90 फीसदी तक अनुदान दिया जा रहा है।
मालवा क्षेत्र में बनेगा फूड पार्क
डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों और मंडी व्यापारियों के हित में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने वालों को भी शासन की ओर से अनुदान राशि दी जाएगी, ताकि किसान अपनी उपज को अच्छी कीमत पर बेच सकें। मालवा क्षेत्र में फूड पार्क बनाने की योजना पर भी काम जारी है।