BILASPUR NEWS. दीपावली के दिन बिलासपुर में शराब के नशे में एक युवक ने खुद पर चाकू से वार कर लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ हालत में उसे तुरंत सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सरजू बगीचा इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, सरजू बगीचा निवासी दुर्गेश साहू ने बताया कि उसका छोटा भाई मुकेश साहू, जो सिंधी कॉलोनी स्थित किराना दुकान में काम करता है, सोमवार को शराब के नशे में घर पहुंचा। दीपावली के दिन शराब पीने को लेकर उसकी पत्नी मंजू से विवाद हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से और नशे में धुत मुकेश ने खुद पर चाकू से वार कर लिया।
उसने अपनी छाती और पेट में चाकू घोंप लिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। परिजनों और आसपास के लोगों ने उसे तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
परिजनों के अनुसार, दीपावली पर्व पर शराब पीने को लेकर अक्सर मुकेश और उसकी पत्नी के बीच विवाद होता था। सोमवार को भी यही विवाद बड़ा रूप ले लिया और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।