AMBIKAPUR NEWS. सरगुज़ा में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण कराए जाने के मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अगर इस मामले में किसी और की संलिप्तता नजर आती है तो उसके खिलाफ भी अपराध दर्ज किया जाएगा।

दरअसल, मामला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारता का है,जहां 2 दिन पहले हिंदू संगठन को सूचना मिली कि मोहल्ले में ईसाई समुदाय द्वारा चंगाई सभा किया जा रहा है और इसमे बड़ी संख्या में लोगों को बुलवाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जिसके बाद हिन्दू संगठन के सदस्यों ने चंगाई सभा में पहुंचकर हंगामा कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले में पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया।


हिन्दू संगठनों के लोगों का आरोप था कि धर्म परिवर्तन के लिए करीब 100 से अधिक लोग इकठ्ठे हुए थे। चंगाई सभा के नाम पर बीमारी ठीक कराने का दावा किया जा रहा था और धर्म परिवर्तन का खेल किया जा रहा था। हिन्दू संगठनों ने थाने के सामने हंगामा किया था।

अपनी जांच में पुलिस ने पाया कि इस सभा में हिन्दू धर्म को लेकर आपत्तिजनक बातें कही जा रही थी। साथ ही दूसरे धर्म को महिमामंडित कर लोगों को धर्म परिवर्तित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। ऐसे में पुलिस ने मामले में 3 आरोपी जयप्रकाश साव, अजित कुजूर औऱ झकल राम प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य लोगो की संलिप्तता अगर पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
