NEW DELHI NEWS. भारत में लोग अब अंगूठी से भी पेमेंट कर सकेंगे। आईआईटी मद्रास से इनक्यूबेटेड स्टार्टअप म्यूज वेरेबल्स इसके लिए खास स्मार्ट रिंग लेकर आई है। म्यूज ने एनपीसीआई के साथ मिलकर भारत का पहला वियरेबल पेमेंट्स इकोसिस्टम लॉन्च किया है। इसकी कीमत को लेकर जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। विदेशों में ऐसे स्मार्ट रिंग की शुरुआती कीमत 30 हजार रुपए है।
इस सिस्टम के जरिए यूजर अब बिना फोन, कार्ड या वॉलेट के सिर्फ अंगूठी से रिंग वन से किसी भी रूपे कार्ड को जोड़कर एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) इनेबल्ड डिवाइस पर टैप करके पेमेंट कर सकेंगे। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर समेत यूरोप के कई देशों में यह सुविधा पहले से मौजूद है।
म्यूज वॉलेट किसी भी रूपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड को एक सुरक्षित डिजिटल टोकन में बदलकर सीधे एक सिक्योर एलिमेंट (एसई) चिप में स्टोर करता है। यह वही हार्डवेयर सिक्योरिटी है जो बैंक कार्ड और पासपोर्ट में इस्तेमाल होती है। इससे यूजर की संवेदनशील जानकारी फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम या एप्स से पूरी तरह अलग रहती है।
सुरक्षित है यह सिस्टम
यह तकनीक बहुत सुरक्षित मानी जाती है क्योंकि इसमें आपकी बैंक जानकारी सीधे रिंग में मौजूद सिक्योर एलिमेंट चिप में रहती है, जो हैक नहीं की जा सकती। पेमेंट के लिए टोकनाइजेशन का इस्तेमाल होता है, जिससे असली कार्ड नंबर शेयर नहीं होता। साथ ही, हर ट्रांजैक्शन के लिए बैंक की अनुमति और एन्क्रिप्शन जरूरी होता है, जिससे डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।