RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अजीब तरह का मामला सामने आया है। दरअसल, अंबेडकर अस्पताल में जन्मे एक नवजात शिशु के सीने पर लिखा गया-इसकी मां एचआईवी पॉजिटिव है…। यह मामला तेजी से फैलने लगा। सोशल मीडिया में भी चर्चा होने लगी। इस बीच, सुराज जनकल्याण समिति के अध्यक्ष प्रीतम महानंद ने इस मामले में मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।इस मामले ने न सिर्फ अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी झकझोर दिया है। जानकारी के अनुसार सुराज जनकल्याण समिति को 10 अक्टूबर को इस घटना की जानकारी मिली।
जानकारी मिलने के बाद प्रीतम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने शिशु रोग विभाग के बाहर एक व्यक्ति को रोते हुए देखा। वह व्यक्ति कह रहा था कि उसकी पत्नी एचआईवी पॉजिटिव है और अस्पताल के जिम्मेदार कर्मचारियों ने यह बात सार्वजनिक कर दी है। इसके कारण लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
अध्यक्ष प्रीतम ने कहा कि यह कार्य मानवीय गरिमा और गोपनीयता का उल्लंघन है, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मौदहापारा टीआई मुकेश शर्मा ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन से भी इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मासूम के पिता ने बताया कि नर्सरी में शिफ्ट करने के बाद कुछ दिनों तक जब बच्चे से मिलने नहीं दिया जा रहा था, तब वह गुरुवार को अपने बच्चे को देखने के लिए पहुंचा। इस दौरान उसने देखा कि बच्चे के सीने के बाद एक बड़ी सी तख्ती अस्पताल वालों ने लगा रखी है। जिसमें बड़े बड़े अक्षरों में एचआईवी पॉजिटिव मदर लिखा हुआ है।