BILASPUR NEWS. सोशल मीडिया की दोस्ती ने एक युवती की ज़िंदगी में दर्द का सिलसिला शुरू कर दिया। युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और वीडियो बनाकर महीनों तक ब्लैकमेल करता रहा। सरकण्डा पुलिस ने इस मामले में तेज़ी दिखाते हुए सिर्फ 10 घंटे के भीतर आरोपी साजिद अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह गांव से पढ़ाई के लिए बिलासपुर आई थी। इसी दौरान फरवरी 2025 में उसकी पहचान साजिद अहमद पिता मुस्ताक अहमद (उम्र 25 वर्ष), निवासी जामा मस्जिद के पास मानपुर, थाना सुरजपुर, जिला सुरजपुर (छग) से सोशल मीडिया पर हुई।
दोस्ती बढ़ने पर साजिद ने उसे घूमने के बहाने अपने किराये के घर बुलाया, जहां शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। आरोपी ने इस दौरान गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर फरवरी से अक्टूबर तक लगातार युवती का शोषण करता रहा।
साजिद के अत्याचार से परेशान युवती ने जब सारी बात अपनी मां को बताई, तो दोनों ने मिलकर थाना सरकण्डा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी निलेश पांडे ने टीम गठित की और सिर्फ 10 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है।
आरोपी पर बी.एन.एस की धारा 69, 89, 351(2), 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।