BILASPUR NEWS. बिलासपुर में अवैध शराब बिक्री को लेकर हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा सब्जी मंडी इलाके में शनिवार देर रात ब्लैक में शराब बेचने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की लकड़ी के बत्ते से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक साहिल सोनकर और उसका दोस्त किशन यादव (19) शनिवार रात लुतरा उर्स देखकर लौट रहे थे। दोनों ने शराब पीने की इच्छा जताई और तिफरा सब्जी मंडी के पास शराब लेने पहुंचे। वहां साहिल साहू अवैध रूप से शराब बेच रहा था। दोनों ने उससे शराब मांगी तो उसने 120 रुपए की बोतल के लिए 250 रुपए की मांग कर दी।
रेट को लेकर साहिल सोनकर और साहिल साहू के बीच बहस हो गई। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ा कि साहिल साहू ने अपने साथियों को बुला लिया। चारों ने मिलकर लकड़ी के बत्ते से दोनों युवकों पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बचने की कोशिश में साहिल सोनकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपियों ने उस पर बेरहमी से प्रहार किया। गंभीर रूप से घायल साहिल वहीं बेहोश होकर गिर गया। जबकि उसका साथी किशन यादव किसी तरह भागकर पुलिस को सूचना देने पहुंचा।
सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल साहिल सोनकर को सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल किशन यादव का इलाज जारी है।
पुलिस ने घटनास्थल से हमले में इस्तेमाल लकड़ी का बटा बरामद किया है और मुख्य आरोपी साहिल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वारदात के पीछे ब्लैक में शराब बेचने और रेट बढ़ाने को लेकर हुआ विवाद ही मुख्य कारण था। फिलहाल सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।