DHAMTARI NEWS.धमतरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस विभाग में पदस्थ एक आरक्षक ने जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है, हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

दरअसल, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दानी टोला कोलियरी का है, जहां रहने वाले धनेश कुमार देवांगन, जो कि रुद्री पुलिस लाइन में आरक्षक के रूप में पदस्थ थे। उन्होंने अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक धनेश देवांगन घर में अकेले रहते थे, इस दौरान उन्होंने शराब में जहर मिलाकर पी लिया तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि आखिर एक पुलिस आरक्षक ने ऐसी दर्दनाक राह क्यों चुनी?

दो दिन पहले ही एएसआई की हुई थी मौत
दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में पदस्थ एएसआई शेषनाथ चौबे की मौत हो गई। जवान का शव उनके कमरे के अंदर बिस्तर पर मिला। आरक्षक की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है। पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ मामले की जांच में पुलिस द्वारा की जा रही है।

बता दें कि थाना चिल्फी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक शेषनाथ चौबे वर्ष 1992 में जिला राजनांदगांव में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर विभाग में विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। वर्तमान में थाना चिल्फी में 28.04.2025 से पदस्थ थे।
