SAKTI NEWS. सक्ती जिले में स्थित आरकेएम पॉवर प्लांट में लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई और घायल 6 मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद कार्रवाई भी शुरू हो गई है। पुलिस ने कंपनी के मालिक सहित प्रबंधन से जुड़े 7 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा कलेक्टर ने इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में सक्ती पुलिस ने कार्रवाई की है।
आरकेएम पावर जेनरेशन कंपनी के मालिक/डायरेक्टर डॉ. अंडल अरमुगम, , डायरेक्टर टी.एम. सिंगरवेल, फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव, बॉयलर एवं टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश अग्रवाल, सेफ्टी ऑफिसर नोज राउत, पी एंड एम मेंटेनेंस अधिकारी वेसलीमणि, लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 106(1), 289 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने इस पूरे मामले की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि 7 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे हुई इस हादसे में चार मजदूरों की मौत और छह के घायल होने की सूचना मिली थी।
बता दें कि आरकेएम पॉवर प्लांट के बॉयलर की मरम्मत कार्य के दौरान मजदूरों से भरी लिफ्ट टूटकर गिर गई थी। इसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं छह मजदूर जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं। मामले में मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लापरवाह प्लांट प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया है।