INDORE NEWS. इंदौर के पास महू में बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। नांदेड़ ब्रिज पर दो कारों में जोरदार टक्कर के बाद एक वाहन में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि वैन में सवार दो लोग जिंदा जल गए, जबकि दुर्घटना में घायल दो युवकों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी भी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि एक कार तेज रफ्तार से महू की दिशा से आ रही थी। नांदेड़ ब्रिज पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी ओर से आ रही वैन से टकरा गई। वैन में गैस किट लगी होने के कारण टक्कर के तुरंत बाद आग भड़क गई। हादसे के बाद वैन में फंसे लोगों को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। ग्रामीण और राहगीरों ने मदद की कोशिश की और तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

दमकल ने पाया आग पर काबू
दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। आग बुझने के बाद वैन में दो अधजले शव मिले, जिनकी पहचान मानपुर निवासी पवन सिंव्हल और कमले गुर्जर के रूप में हुई। कार में सवार रवींद्र और उसके साथी की भी टक्कर में मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में दो लोग और घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में मौजूद घायलों को निकालने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन ड्राइवर सीट पर बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एक अन्य गंभीर रूप से घायल को अस्पताल भेजा गया था, परंतु उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे के मंजर को देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।

ट्रक हादसे में चौथे युवक की मौत
इंदौर के बड़ा गणपति क्षेत्र में 15 दिन पहले हुए एक ट्रक दुर्घटना में घायल युवक की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक संदीप, समर्थ ग्रीन पार्क का निवासी था। वह एक ऑटो रिक्शा में सवार थे, जब ट्रक ने टक्कर मारी। इस हादसे में उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ और बाद में संक्रमण फैलने से शरीर के अन्य अंग प्रभावित हो गए।

पुलिस की अपील- वाहन चलाने में रखें सावधानी
इस ट्रक दुर्घटना में पहले ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि संदीप चौथे शख्स हैं जिनकी जान गई। दोनों हादसों ने क्षेत्र में गहरा शोक और चिंता का माहौल बना दिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर सावधानी बरतें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।




































