RAIPUR NEWS. मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में अमानक कफ सिरफ की वजह से हो रही बच्चों की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमा रही है । आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए साय सरकार पर सवाल खड़ा किया । उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश में नकली और अमानक दवाएं धड़ल्ले से बिक रही है।

दीपक बैज ने कहा कि लगभग आधा दर्जन से अधिक मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में अमानक दवाएं मिली हैं। देश भर में कफ सिरफ की गड़बड़ियों से भी सरकार सचेत नहीं हुई है। केवल एक आदेश निकाल दिया गया कि प्रदेश में 2 साल से कम के बच्चों को कफ सिरफ नहीं दिया जाएगा। लेकिन अमानक कफ सिरफ की गुणवत्ता जांचने बाजार में उसकी उपलब्धता रोकने कोई कार्यवाही छापेमारी नहीं की गई।

दीपक बैज ने ये भी आरोप लगाया कि साय सरकार राशन कॉर्ड निरस्त करने का षड्यंत्र रच रही है । उन्होंने कहा कि सरकार बदलने के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री की फोटो लगाने के लिए राशन कॉर्ड बदल दिया । उनके बाद अब तक 32 लाख राशन कार्ड का केवाईसी नहीं हो पाया इससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा हो रहा है । उन्होंने कहा कि इसका सीधा मतलब है कि सरकार 32 लाख परिवार को राशन देना नहीं चाहती ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दुर्ग कोंदुल ब्लॉक के 163 स्कूलों के मरम्मत कार्य में हुई भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की मांग को लेकर युवाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन करना भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार की चरम पार करने को प्रदर्शित करता है।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार के तरफ से बयान आया है कि अभी तक 21 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जबकि पिछले साल लगभग 27 लाख किसानों ने धान बेचा था। मतलब अभी तक 6 लाख से अधिक किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। एग्री स्टेक पंजीयन में आ रही परेशानी के कारण किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है।

दीपक बैज ने कहा कि हमारी मांग है कि पूरे अक्टूबर माह तक पंजीयन कराया जाय जिनका एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन नहीं हो पा रहा उनका सोसायटी के माध्यम से पंजीयन कराया जाय। साथ हम मांग करते हैं कि सरकार किसानों का धान बढ़े हुए समर्थन मूल्य को मिलाकर 3286 रु में 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदे ।