BHOPAL NEWS. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर एक खाली प्लॉट में पानी से भरे गड्ढे से बोरी में भरे सड़े-गले मानव अंग बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि मामला कोलार इलाके के बैरागढ़ चिचली के पास साउथ एक्सटेंशन कॉलोनी का है।
बदबू और शव की हालात देखकर वहां मौजूद लोग सहम गए। शुरुआती जांच के बाद अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। आशंका है कि किसी व्यक्ति की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े किए गए। इसके बाद बोरी में भरकर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव काफी पुराना है।
पूरी तरह से सड़ चुका है शव
अनुमान है कि यह हत्या लगभग 20 से 25 दिन पहले हुई होगी। शव के सड़ जाने के कारण यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शव किसी पुरुष का है या महिला का। जांच में यह भी सामने आया कि बोरी में पत्थर भर दिए गए थे, ताकि वह पानी की सतह पर न आए शव के डिकंपोज्ड होने तक पानी में डूबी रहे।
मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे कुछ बच्चे पास के मैदान में खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पानी में पैर तैरता देखा। यह नजारा देखकर बच्चे वहां से भाग खड़े हुए। सहमे हुए बच्चों ने घर जाकर परिजनों को जानकारी दी, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पंप की मदद से पानी निकाला
सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और घटनास्थल को घेर लिया। अधिकारियों ने मोटर पंप की मदद से प्लॉट में भरे पानी को निकालना शुरू किया। कुछ देर बाद पानी के भीतर से बोरी दिखाई दी। जब उसे बाहर निकालकर खोला गया, तो अंदर शव के सड़े-गले टुकड़े मिले। मामले की जांच को सही दिशा देने के लिए फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। साथ ही पास के इलाकों से गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। मगर, अभी तक यह पता नहीं चला है कि वह बोरी वहां कब और किसने फेंकी थी। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
कुछ दिनों से आ रही थी बदबू
इस खौफनाक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले वहां से बदबू आ रही थी। मगर, वह कहां से आ रही थी यह पता नहीं चल रहा था। साथ ही लोगों ने भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। मगर, लाश का पैर दिखने के बाद मामला खुल गया। मृतक की पहचान और हत्या की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।