BEMETARA NEWS. सतनामी समाज एवं भीम रेजीमेंट के द्वारा 8 अक्टूबर को एसपी कार्यालय का घेराव किया जाना था । इसे लेकर सतनामी समाज जिला इकाई के सदस्य अविनाश सहित कार्यकर्ताओं ने आज प्रेस वार्ता की है। 2022 में हुए राहुल टिकरिहा जिला पंचायत सभापति एवं भाजपा युवामोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा की गई अश्लील छेड़छाड़ मामले में माता-पिता एवं नाबालिग ने लिखित में माफी मांगी थी। इस बात की जानकारी समाज के सदस्य अविनाश धृतलहरे को हुई जिसके बाद सतनामी समाज ने सहयोग देने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि सतनामी समाज के सदस्य अविनाश धृतलहरे सहित समाज के लोग प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि बीते 2022 में नाबालिक के साथ छेड़छाड़ अश्लील मामले में लिखित में माता पिता ने माफी मांग लिया था । जिसकी जानकारी अभी पता चली, इससे पहले जिला इकाई सतनामी समाज के द्वारा युवती के साथ हुए मामले में 8 अक्टूबर के एसपी कार्यालय का घेराव करने वाले थे जिसमें अब माफी नामा पत्र को देखते हुए सतनामी समाज घेराव नहीं करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि युवती स्वतंत्र है कहीं भी अपने लिए न्याय की गुहार लगा सकती है।


इसके पहले ही सतनामी समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंप कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर चुके हैं । कार्यवाही नहीं होने पर एसपी कार्यालय घेराव करने की चेतावनी दी गई थी । बता दें की सतनामी समाज की ही एक पीड़िता ने राहुल टिकरिहा पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने 2022 में उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ की थी।

इसके बाद से कई बार उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका है लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है और बताया जा रहा है कि अपने इन आरोपों पर पीड़िता ने लिखित रूप से माफी मांग ली है जिसके बाद से सतनामी समाज को बैक फुट में जाना पड़ा है।
