BILASPUR NEWS. बिलासपुर पुलिस ने साइबर तकनीक का उपयोग कर शहरवासियों को बड़ी राहत दी है। पुलिस ने अलग-अलग थानों में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी और चोरी के मामलों की जांच करते हुए 100 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इनकी कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल्स केवल बिलासपुर या छत्तीसगढ़ में ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड सहित कई राज्यों से रिकवर किए गए। पुलिस ने तकनीकी जांच और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए इन मोबाइल्स को ढूंढ निकाला।
थाने बुलाकर लौटाए फोन
मोबाइल मिलने के बाद मालिकों को बाकायदा थाने बुलाया गया और पहचान सुनिश्चित करने के बाद उनके फोन उन्हें लौटा दिए गए। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महंगे मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद उन्हें बिल्कुल नहीं थी।
“आपकी अमानत, आपके पास” अभियान
इस विशेष अभियान की शुरुआत सीनियर एसएसपी रजनेश सिंह ने की थी। इस अभियान का नाम “आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास” रखा गया है। इस पहल के जरिए अब तक कई लोगों की खोई हुई संपत्ति वापस दिलाई जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और जल्द ही और भी बरामद मोबाइल्स मालिकों को लौटाए जाएंगे।
16 लाख की बरामदगी
बरामद किए गए सभी 100 मोबाइल्स की कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपए है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल्स की बरामदगी से न केवल पीड़ितों को राहत मिली है, बल्कि अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं।