JOB NEWS. 50 साल के हैं और अभी तक जॉब नहीं मिली है तो परेशान नहीं, क्योंकि ऐसे उम्र वालों के लिए बंपर वेकैंसी निकली है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (NIT) ने फैकल्टी के लिए भर्ती होने जा रही है। असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर इस नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है और आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इसमें लेवल लेवल 12 और पे लेवल 13A2 के मुताबिक प्रति माह वेतन मिलेगा।
इस वैकेंसी में अभ्यर्थी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म के साथ आपको आवेदन की हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं 1000 रुपये एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए तय किए गए हैं। आवेदन द रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली, प्लॉट नंबर FA7, जोन, जीटी कर्नल रोड, दिल्ली-110036 भेजें।
नोटिफिकेशन के अनुसार एनआईटी दिल्ली में ये वैकेंसी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एनवारयमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय के लिए है। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को नियुक्ति नहीं मिलेगी। लेकिन अगर किसी फैकल्टी का रिसर्च करियर बहुत बढ़िया है और उनका कोई रिसर्च प्रोजेक्ट चल रहा है, तो उन्हें नियुक्ति मिल सकती है।
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। पीएचडी के बाद 3 साल और कुल 6 साल टीचिंग का अनुभव होना भी जरूरी है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी के बाद 6 साल का अनुभव, जिसमें से 3 साल बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर काम किया हो। इसके अलावा आपकी उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए। यानी इस भर्ती में 50 से ऊपर भी अप्लाई कर सकते हैं।
विस्तार से जानिए वैकेंसी के बारे में
भर्ती निकाय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,(NIT) दिल्ली
पद असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर
वैकेंसी 13
ऑफिशियल वेबसाइट nitdelhi.ac.in
योग्यता पीएचडी की डिग्री और 6 साल-9 साल काम का अनुभव
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एनआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nitdelhi.ac.in पर जाना होगा।
यहां Recruitment सेक्शन में जाएं।
आपको संबंधित भर्ती का लिंक नजर आएगा।
इसमें Apply Online सेक्शन में जाएं।
अपनी मांगी गई जानकारी स्टेप बाय स्टेप सही स्पेलिंग में भर दें।
अब अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता, अनुभव से संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान अपनी श्रेणी के मुताबिक करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
इसके बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी भी एनआईटी दिल्ली को जरूर भेज दें। तभी एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा माना जाएगा।