मामला मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के लक्षद्वीप कृषि केंद्र पंचायत बोडतरा कला का है। कृषि विभाग मुंगेली द्वारा 630 बोरी यूरिया खाद का भंडारण कराया गया था। 23 सितंबर 2025 को अधिकारी की मौजूदगी में इनका वितरण होना था। लेकिन उससे एक दिन पहले, 22 सितंबर 2025 को ही लक्षद्वीप कृषि केंद्र के संचालक द्वारा 630 बोरी खाद ब्लैक में 900 से 1000 रुपये प्रति बोरी में बेच दी गई।
जब किसानों को इस कालाबाजारी की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने दूसरे स्थान से यूरिया मंगाकर वितरण कराया। साथ ही, कृषि विभाग ने लक्षद्वीप कृषि केंद्र की दुकान को तत्काल सील कर दिया।
किसान खाद की कमी से जूझ रहे
किसान लंबी कतारों में खड़े होकर भी खाद नहीं पा रहे हैं। कई किसानों को घंटों इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। सरकार के पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के दावों के विपरीत, जमीनी स्तर पर किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
एक ओर सरकार का दावा है कि पर्याप्त खाद उपलब्ध है। दूसरी ओर किसान सड़क पर संघर्ष करने को मजबूर हैं। बाजार में व्यापारी भी कालाबाजारी कर रहे हैं और एक बोरी खाद 900 से 1000 रुपये में बेच रहे हैं।
कलेक्टर ने क्या कहा
मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार ने इस मामले पर कहा मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है। कार्रवाई जरूर होगी। चाहे दुकान संचालक हो या उसका लाइसेंस, निलंबन किया जाएगा। यदि गंभीर अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।