DUBAI NEWS. दुबई के क्रिकेट मैदान में आज यानी 28 सितंबर की रात 8 बजे से महामुकाबला होगा। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़त होगी। आइए दोनों टीमों के बारे में समझते हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले कुल 10 टूर्नामेंट में 12 बार फाइनल में आमने-सामने हो चुकी हैं। 8 बार पाकिस्तान जीता और 4 बार भारतीय टीम कामयाब रही। इन सभी मैचों के नतीजे आगे देख सकते हैं। एशिया कप में इससे पहले कभी भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच नहीं हुआ। फाइनल के इतर इस टूर्नामेंट में अब तक 20 बार दोनों टीमों के बीच मैच हो चुके हैं। भारत ने 12 यानी 60% मुकाबले जीते। पाकिस्तान के नाम सिर्फ 6 जीत (30%) है। 2 मुकाबले (10%) बेनतीजा रहे।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सुपर-4 मैच के बाद कहा था- पाकिस्तान से अब कहां की राइवलरी। जब एक टीम 10-12 मैच जीते हों और दूसरी टीम 2-3 तो इसे राइवलरी नहीं कह सके। सूर्या ने यह बयान टी-20 क्रिकेट के संदर्भ में कहा था। इस फॉर्मेट का रिकॉर्ड वाकई पूरी तरह भारत के पक्ष में है। 15 मैचों में भारत ने 12 जीते हैं। पाकिस्तान सिर्फ तीन जीत पाया है। यहां 2018 से दुनिया की टॉप-8 टीमों के बीच 20 टी-20 मैच हुए हैं। इनमें से 15 बार चेज करने वाली टीम जीती है। कप्तानों की सोच होती थी कि टॉस जीतो, बॉलिंग चुनो और मैच जीतो। लेकिन पिछले तीन में से दो मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम मुकाबला जीतने में सफल रही और एक मैच टाई रहा।
फाइनल में कप्तानों के सामने कनफ्यूजन रहेगा कि टॉस जीतकर बैटिंग चुनें या बॉलिंग। तो सबसे पहले यह देखना होगा कि फाइनल की पिच होती कैसी है? पिच इस बार भी बड़ा रोल प्ले करेगी और कप्तान का पहले बैटिंग या फील्डिंग का फैसला भी डिसाइडिंग फैक्टर हो सकता है। BCCI सूत्रों ने बताया है कि ज्यादा उम्मीद है कि अक्षर और पंड्या खेलें। अगर ये 90% भी फिट रहे तो प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि ओमान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबलों को छोड़कर भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में एक ही प्लेइंग-11 उतारी है। भारत तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर, 1 स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर और 2 पेस बॉलिंग ऑलराउंडर्स के साथ उतरता रहा है। तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या मैच से एक दिन पहले तक 100% फिट नहीं बताए जा रहे थे। अगर तिलक नहीं खेलते हैं तो रिंकू सिंह उनकी जगह लेंगे। पंड्या का कोई लाइक टु लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है। यानी टीम में ऐसा प्लेयर नहीं हैं जो स्किल सेट में हूबहू हार्दिक को मैच कर सके। अगर पंड्या बाहर होते हैं तो उनकी जगह भारत हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को मौका दे सकता है।
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
ये हो सकती है पाकिस्तान प्लेइंग-11
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, साइम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और हारिस रउफ।