मोहित जाटवर
MUNGELI NEWS. पालतू पशुओं को लापरवाहीपूर्वक खुले में छोड़ना अब मालिकों को भारी पड़ेगा। मुंगेली पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में घटी एक घटना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को पालतू कुत्ते ने काट लिया, जिसके बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर FIR दर्ज कर ली है।
घटना 22 सितंबर की सुबह करीब 10:30 बजे की है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोरपुरा में पदस्थ चिकित्सक डॉ. प्रणम्य वैष्ण्व (निवासी गांधी वार्ड, मुंगेली) अस्पताल परिसर में खड़े थे। तभी ग्राम घोरपुरा निवासी श्रीराम सिंह ठाकुर का काला पालतू कुत्ता वहां घुस आया और डॉक्टर पर भौंकते हुए हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ते ने डॉक्टर को काट लिया। डॉक्टर ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कार्तिकेश्वर जांगड़े की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी कुत्ते के मालिक राम सिंह ठाकुर के खिलाफ अपराध क्रमांक 426/2025 धारा 291 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी सिटी कोतवाली क्षेत्र में लापरवाही से मवेशियों को सड़कों पर छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किए जा चुके हैं। कई बार ऐसे पशुओं के कारण सड़क हादसे भी हो चुके हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति अपने पालतू पशु – चाहे कुत्ता हो या मवेशी – को खुले में लापरवाही से छोड़ता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि सभी पशु मालिक अपने पालतू जानवरों को घर या सुरक्षित स्थान पर ही रखें। यदि पशुओं को खुले में छोड़ा गया और उससे आम नागरिकों को चोट या असुविधा हुई, तो संबंधित मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होगा।