BILASPUR NEWS. शहर में दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अरपांचल लोक मंच और सर्व हिंदू समाज ने सोमवार को भजन-कीर्तन करते हुए रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से अरपांचल लोक मंच समिति द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में रावण दहन का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस बार प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए समिति को अनुमति देने से इंकार कर दिया। वहीं, बाद में किसी अन्य व्यक्ति को उसी मैदान में कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई।
समिति के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा और सचिव अतुल सिंह ने आरोप लगाया कि नियमों के नाम पर भेदभाव किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें अनुमति न देकर किसी दूसरे व्यक्ति को मैदान दे दिया गया, जो समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है।
इसी निर्णय से आक्रोशित होकर सर्व हिंदू समाज और अरपांचल लोक मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां भजन-कीर्तन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और मांग की कि साइंस कॉलेज मैदान को पूर्व की भांति उन्हीं को उपलब्ध कराया जाए।
सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि दशहरा केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का गौरव है। अगर इसमें व्यवधान या भेदभाव हुआ तो समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन विवाद के चलते इस साल रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।