RAIGARH NEWS. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा कल यानी 16 सितम्बर को रायगढ़ से शुरू होगी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। सचिन पायलट तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। रायगढ़ में वोटा अधिकार यात्रा के दौरान सचिन पायलट न सिर्फ पद यात्रा करेंगे बल्कि इसके बाद देर शाम कोरबा में मशाल रैली में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे। कांग्रेस संगठन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
दरअसल वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस ने बिलासपुर में हाल ही में बड़ा सम्मेलन किया था, और अब कांग्रेस रायगढ़ में वोटर अधिकार यात्रा करने जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अगुवाई में कल शहर के सट्टीगुडी चौक से वोटर अधिकार यात्रा शुरू होगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में डेढ़ किलोमीटर की पदयात्रा होगी।
शहर के सत्ती गुड़ी चौक से लेकर स्टेशन चौक तक कांग्रेस के बड़े नेता और पदाधिकारी पदयात्रा करेंगे। इस दौरान स्टेशन चौक में आम सभा का आयोजन भी किया गया है। कांग्रेस संगठन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैत फलांग रविवार से रायगढ़ पहुंच चुकी है। सोमवार को उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान जरिता लैत फलांग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट का तीन दिवसीय कार्यक्रम है। रायगढ़ से शुरू होकर कोरबा, मुंगेली, तखतपुर, राजनांदगांव और फिर दुर्ग में उनका कार्यक्रम तय किया गया है। इन तीन दिनों में 12 जिलों को कवर किया जाएगा। यह पूरा कार्यक्रम वोट चोरी के ऊपर है। बिहार में जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या हो रही है, जिस तरह से लोगों का अस्तित्व छीना जा रहा है। इस लड़ाई को हम ग्राम स्तर तक लेकर जा रहे हैं लोगों को आगाह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में न सिर्फ प्रदेश को बल्कि हम पूरे देश के लोगों को जागरुक कर सकेंगे। अभियान के तहत पूरे देश में 5 करोड़ से अधिक लोगों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां चल रही है कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कार्यक्रम की अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। कार्यक्रम में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। वोट अधिकार यात्रा के दौरान लगभग 5000 से अधिक लोगों के जुड़ने की उम्मीद है।