RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस से बेखौफ होकर वे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सुंदरनगर इलाके में युवकों के एक गुट ने दूसरे गुट के युवाओं को 11 सितंबर की रात भीड़भाड़ वाले इलाके में दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा। वहां न तो कोई बीच-बचाव करने आया और न ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसी तरह पुरानी बस्ती इलाके में भी गणेश विसर्जन के दौरान डांस को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में चाकूबाजी तक पहुंच गया। पुलिस वायरल वीडियो के लिहाज से जांच में जुटी है। लगातार बढ़ते ऐसे गैंगवार से इलाके के लोग सहमे हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं
पुलिस के मुताबिक झांकी की रात दो गुटों में विवाद हुआ था, लेकिन उस समय दोनों गुट वाले आपस में समझौता कर चले गए थे। गुरुवार रात 9 बजे तेलीबांधा इलाके से करीब एक दर्जन युवक लाठी-डंडों से लैस होकर सुंदरनगर पहुंचे। वहां के युवकों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने बीच सड़क पर युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनके सिर फोड़ दिए। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में बना लिया। लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची और आरोपी भाग गए। डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
वीडियो में दिख रहे बदमाशों की पहचान कर तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वीडियो आज का है या पुराना, इसकी भी तस्दीक की जा रही है। बता दें कि महादेव घाट पर भी एक गणेश समिति की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। विसर्जन के दौरान गणेश प्रतिमा क्रेन से नीचे गिर गई। इसके बाद समिति के सदस्यों ने क्रेन में तोड़फोड़ की और ऑपरेटर की जमकर पिटाई कर दी। करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा, लेकिन पुलिस मौके पर मौजूद नहीं थी। इस मामले में भी अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: नेपाल में हिंसा थमी…अब सरकार बनेगी नई सरकार, PM रेस में सुशीला कार्की के अलावा ये नाम भी
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिंसक झड़प की पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है।डीडी नगर पुलिस के अनुसार उनके पास इस मारपीट की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। इसी तरह कुशालपुर इलाके में बुधवार को गणेश विसर्जन के दौरान मनीष यादव और अजय वर्मा का मिथलेश पटेल और उसके साथियों से विवाद हो गया। आरोपियों ने अजय को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। जब मनीष ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने चाकू निकालकर उसके गले व पेट पर तीन बार वार किया। मनीष वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आरोपी मौके से फरार हो गए।
देखें पूरा वीडियो