BILASPUR NEWS. बिलासपुर में टीकाकरण के बाद दो वर्षीय मासूम की मौत का मामला सामने आया है। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची को टीका लगाया गया था। परिजनों का आरोप है, एक साथ चार टीके लगाने से बच्ची की तबीयत बिगड़ी फिर उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने बच्ची के शव के साथ कलेक्ट्रेट आकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की।
दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला धुरीपारा का है। बताया जा रहा है दो वर्षीय मासूम स्वर्णिका मरावी को पारिजन टीका लगाने के लिए गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र लेकर गए थे। आरोप है कि, यहां बच्ची को एक साथ चार टीका लगा दिया गया। टीका लगने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, फिर बच्ची की मौत हो गई।
परिजनों का कहना है, वो बच्ची को जन्म टीका लगाने के लिए लेकर गए थे, लेकिन एक साथ चार टीका लगाने से बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने मामले में टीका लगाने में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।
बच्ची के मौत के बाद परिजनों ने शव के साथ कलेक्ट्रेट आकर मामले में जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस ने बच्ची के शव को पीएम के लिए भेज मामले में जांच शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है, पीएम रिपोर्ट और जांच के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।