BHILAI NEWS. वैशालीनगर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में राजनीति विज्ञान परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र–छात्राओं को परिषद में सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने की, वहीं वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार शिवनाथ शुक्ल मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा एवं वंदना से हुई। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. किरण रामटेके ने दिया और विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने परिषद के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष कु. कुसुम साहू, उपाध्यक्ष सागर रामटेके, सचिव आरती निषाद, सहसचिव कु. अर्चना तिवारी तथा कोषाध्यक्ष कु. कोमल मेहरा को बनाया गया है।
प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने छात्रों को अनुशासित रहकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता और संविधान के अनुच्छेद 19 पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्रों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि शिवनाथ शुक्ल ने “राजनीति तथा पत्रकारिता” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसमें ईमानदारी व नैतिक मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही सोशल मीडिया के राजनीति पर पड़ने वाले व्यापक प्रभाव पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन कु. कुसुम साहू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कु. अर्चना तिवारी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र–छात्राओं के साथ कला संकाय के प्राध्यापक डॉ. संजय दास, सुशीला शर्मा, कौशल्या शास्त्री एवं डॉ. चांदनी मरकाम सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।


































