BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत ककना के खालपारा में एक युवक ने चरित्र शंका पर अपनी पत्नी की बड़ी ही बेरहमी से गला घोट कर हत्या कर दी है। पत्नी की हत्या करने के बाद युवक ने उसकी लाश को घसीट कर पड़ोसी के खेत में बने तालाब में फेंक दिया और फिर घर जाकर सो गया था। मामले में पुलिस की टीम ने तालाब से डेड बॉडी को बरामद करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी का नाम सीताराम है और उसकी पत्नी का नाम सुनीता था। साल 2015 में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी हुई थी और शादी के बाद उनके तीन बच्चे भी हुए। शादी के बाद से ही दोनों के बीच वाद विवाद होते रहता था और पति अपनी पत्नी के चरित्र पर लगातार संदेह करता था।
इस दौरान दोनों के बीच कई बार विवाद काफी बढ़ गया था और कुछ ऐसा ही कल 27 अगस्त की रात को हुआ। विवाद बढ़ने के बाद आरोपी ने प्लास्टिक के बोर की रस्सी से अपनी पत्नी का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने रात में ही उसकी लाश को घसीट कर पड़ोसी के तालाब में ले गया और पानी में फेंक दिया था।
सुबह पुलिस की टीम को इसकी जानकारी मिली तो दलबल के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से डेड बॉडी को बाहर निकाला। संदेह के आधार पर पुलिस की टीम ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
10 साल की यह शादी एक खूनी अंजाम पर आकर खत्म हो गई। पत्नी की तो मौत हो गई और अब अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में पति सलाखों के पीछे पहुंच गया है लेकिन इसके पीछे उनके 3 बेकसूर बच्चों का क्या होगा जो पूरी तरह से अनाथ हो चुके हैं।