RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता पर्व पर स्काई हाइट्स वेलफेयर फाउंडेशन व श्री साईनाथ फाउंडेशन द्वारा संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से शहर स्थित विमतारा सभागार में “तिरंगा तोला नमन” के तृतीय संस्करण का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत ओपन माइक से हुई, जिसमें प्रदेशभर से आए युवा कलमकारों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। इसके बाद आमना मीर, सना तमकीन, गोपिका साहू, नृत्यधारा डांस अकादमी (बिलासपुर), मिताली खोड़ियार, संगीता कला अकादमी, रौशी खान, ईशिका गिरी व सुरभि राजपूत आदि ने देशभक्ति गीत, कथक, लोकनृत्य और कविताओं की प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति रंग में रंग दिया।
सम्मान समारोह में पद्मश्री भारती बंधु (सुप्रसिद्ध सूफी गायक), गिरीश पंकज (वरिष्ठ साहित्यकार), शशांक शर्मा (साहित्य अकादमी अध्यक्ष), डॉ. वर्णिका शर्मा (राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष) व अमरजीत सिंह छाबड़ा (राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष) ने मंच की शोभा बढ़ाई और आमंत्रित साहित्यकारों, कलाकारों, पूर्व सैनिकों व शहीद परिवारों का सम्मान किया।
चार विविध सत्रों में सम्पन्न इस आयोजन के अंतिम चरण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। इसमें हिमांशु हिन्द (इंदौर), हास्य कवि अमित शुक्ला (रीवा), प्रियंका मिश्रा (कटनी), गीतकार भरत द्विवेदी (डोंगरगांव) व ईश्वर साहू बंधी (बिलासपुर) ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कवि सम्मेलन का संचालन भावेश देशमुख (खैरागढ़) ने किया।
कार्यक्रम का संचालन ईशान विद्युत और रिकी बिंदास ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन आंचल पांडेय ने किया। आयोजन आशीष राज सिंघानिया (संस्थापक, श्री साईनाथ फाउंडेशन) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कला व साहित्य प्रेमियों की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया और संस्कृति विभाग व आयोजन समिति की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।