JAIPUR NEWS. एसएमएस अस्पताल, जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. सुशील भाटी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को दक्षता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
बता दें, इसी क्रम में सवाई माधोपुर निवासी मनोज मीणा को भी विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मनोज अब तक 24 बार जरूरतमंद लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोविड महामारी, स्वाइन फ्लू जैसी आपदा की घड़ी में तथा लावारिस लोगों की सेवा के लिए लगातार योगदान दिया है। उनकी इस सामाजिक जिम्मेदारी और निस्वार्थ सेवा को देखते हुए उन्हें उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद मनोज ने कहा कि उनके माता-पिता बादाम देवी और राधेश्याम मीणा ने उन्हें नर्सिंग के क्षेत्र में भेजकर जरूरतमंदों की सेवा करने का अवसर दिया, जिसके लिए वे उनका विशेष आभार व्यक्त करते हैं। मनोज की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत है।