KESKAAL NEWS. भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। इस बीच कोंडागांव जिले के केशकाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कुछ पर्यटक अपनी गाड़ी में इंग्लैंड का झंडा लगाकर घूम रहे थे। जानकारी लगते ही SDOP मौके पर पहुंचे और गाड़ी के चालक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत गाड़ी से इंग्लैंड का झंडा निकलवाया। बताया जा रहा है कि पर्यटक कांकेर से टाटामारी घूमने आए थे।
बता दें कि कांकेर-कोंडागांव के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर केशकाल की पर्वत श्रृंखला में केशकाल शहर से दो किलोमीटर दूर स्थित टाटामारी पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है। आज 15 अगस्त के दिन वन विभाग के द्वारा टाटामारी में ही एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का अयोजन किया गया था । इस मौके पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम समेत डीएफओ, केशकाल एसडीओपी भी मौजूद थे ।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी जब अतिथि वापस जा रहे थे तभी स्कार्पियो क्रमांक CG 19 M 9698 गाड़ी आ कर पार्किंग में रुक गया । गाड़ी के रुकते ही केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम समेत स्थानीय लोगों की नजर सीधा इंग्लैंड की झंडा में पड़ी । जिसके बाद SDOP ने एक मिनट बिना देरी किये एक्शन में आए और तत्काल गाड़ी में बैठे लोगों को फटकार लगाते हुए गाड़ी से झंडा को हटाने कहा । जिसके बाद स्कार्पियो में सवार एक युवक तत्काल गाड़ी से झंडा को हटा दिया ।
वहीं युवाओं ने बताया कांकेर से केशकाल टाटामारी घूमने के लिए आये हुए हैं । केशकाल घाट के एक कोने पर स्थित टाटामारी इको पर्यटन क्षेत्र है, टाटामारी की खूबसूरती को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों पर्यटक देखने के लिए पहुंचते हैं । पर्यटन के साथ रोमांचकारी खेलों राक, क्लाइम्बिंग, धनुर्विद्या, पैरा सेलिंग आदि को जोड़कर ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए ट्रैकिंग रूट भी तैयार किया गया है।