RAIPUR NEWS. कलिंगा विश्वविद्यालय में 8 से 12 अगस्त 2025 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशानिर्देशों के अनुरूप रैगिंग विरोधी सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य रैगिंग के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और परिसर में सम्मान एवं सद्भाव का वातावरण बनाना था।
सप्ताह भर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने रैगिंग से जुड़े कानूनी प्रावधानों, निवारक उपायों और विश्वविद्यालय की शून्य-सहिष्णुता नीति पर विस्तृत व्याख्यान दिए। नए छात्रों के लिए सुरक्षित और समावेशी माहौल बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
12 अगस्त को कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने छात्रों को रैगिंग विरोधी शपथ दिलाई। इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी और चीफ प्रॉक्टर डॉ. ए. विजयानंद की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुए।
जागरूकता अभियान के अंतर्गत परिसर में रैली भी निकाली गई, जिसमें छात्रों ने रैगिंग के खिलाफ नारे लगाते हुए पूरे विश्वविद्यालय समुदाय तक संदेश पहुंचाया। आयोजन ने विश्वविद्यालय की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि वह छात्रों के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और सहायक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत रहेगा।