BHILAI NEWS. कीर्तिशेष देवी प्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित वसुंधरा सम्मान समारोह का रजत जयंती आयोजन 14 अगस्त को दोपहर 1 बजे महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में होगा। यह वसुंधरा सम्मान का 25वां वर्ष है।
बता दें, समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे। इस वर्ष सामाजिक सरोकारों और भाषा-संस्कार के प्रति संजीदा पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध पत्रकार एवं लेखक राहुल देव को 25वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वे “हिंदी पत्रकारिता की नई पीढ़ी का भविष्य” विषय पर संबोधित करेंगे।
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार, संपादक और लेखक अभय कुमार दुबे तथा डॉ. हिमांशु द्विवेदी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। वे “सोशल मीडिया के बीच पत्रकारिता की चुनौतियां” विषय पर अपने विचार रखेंगे। छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी के रचनात्मक योगदान पर आधारित लोकजागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा के 122वें अंक, माधवराव सप्रे पर केंद्रित कृति बहुमत के 147वें अंक और श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के नए सामाजिक फोल्डर का लोकार्पण भी होगा।
यह आयोजन लोकजागरण की संस्था वसुंधरा द्वारा, श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन एवं बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है। वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र और आयोजन समिति ने प्रबुद्ध जनों से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।