RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में शराब, कोयला और महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच चल रही है। इस बीच, इन मामलों में जांच के दायरे में आए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि उन्हें इन मामलों में गिरफ्तार न किया जाए और जांच में सहयोग करने का अवसर दिया जाए। यह याचिका ऐसे समय पर दाखिल की गई है जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने इन मामलों में जांच तेज कर दी है।
भूपेश बघेल ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि जिस तरह उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी राजनीतिक द्वेष के तहत की गई, उसी तरह उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है। उन्होंने आशंका जताई है कि केंद्रीय एजेंसियां राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई कर सकती हैं। यह याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
ये भी पढ़ें: बलौदाबाजार में दो गांवों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में एक युवक की हत्या, पुलिस को गांव वालों ने घेरा…जाने पूरा मामला
बता दें कि इससे पहले शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा ने भी सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग करते हुए इसी तरह की याचिका दाखिल की थी। इसी दिन भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है। चैतन्य की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि न तो उनका नाम ED की एफआईआर में है और न ही किसी के बयान में, इसके बावजूद राजनीतिक द्वेष के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई। वर्तमान में चैतन्य बघेल न्यायिक हिरासत में हैं।
ये भी पढ़ें: CTET नए पैटर्न में होगा, दिसंबर एग्जाम का नोटिफिकेशन इस दिन होगा जारी, जानें क्या चाहिए योग्यता
इसके अलावा शराब घोटाला मामले में जेल में बंद भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने भी सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई है। चैतन्य की याचिका में कहा गया है कि न तो उनका नाम ED की FIR में है और न ही किसी गवाह के बयान में, फिर भी उन्हें राजनीतिक मकसद से गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि बता दें कि शराब घोटाला मामले में 5 महीने पहले ED ने पूर्व CM भूपेश बघेल के घर छापेमारी की थी। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली। टीम के जाने के बाद खुद पूर्व सीएम ने बताया था कि, 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई है। सुबह 8 बजे भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर चार गाड़ियों में ED की टीम पहुंची थी। इसी दिन भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े थे।