RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक और ट्रेन शुरू कर दी है। दरअसल, पहली बार जबलपुर-रायपुर इंटसिटी ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जबलपुर से 3 अगस्त को रायपुर के लिए पहली इंटरसिटी ट्रेन चलेगी। इंटरसिटी जबलपुर से रोजाना चलेगी। इससे जबलपुर से रायपुर तक सफर अब और आसान होगा। जबलपुर मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नई ट्रेन के चलने से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। नई इंटरसिटी ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और 6.10 को मदन महल पहुंचेगी। मदन महल से 6.12 बजे रवाना होकर बालाघाट व गोंदिया होते हुए दोपहर 1:50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन रायपुर से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी और 1.30 बजे मदन महल पहुंचेगी, मदन महल से 10.32 को रवाना होगी और 10.45 को जबलपुर पहुंचेगी। रक्षाबंधन से पहले नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मदन महल-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक वातानुकूलित कुर्सी यान, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी यान, 8 द्वितीय साधारण जनरल कोच, 1 एसएलआर, और 1 जनरेटर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।
ये भी पढ़ें: प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा इस तारीख को होगी, व्यापमं के नए नियम होगा Exam, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
रेलवे के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन की सुविधा नहीं है। मंडल से चलने वाली गाड़ियों की धुलाई और मरम्मत दुर्ग में होती है। जबलपुर-रायपुर के बीच चलने वाली नई ट्रेन रायपुर की सेकेंड्री ट्रेन होगी। रायपुर स्टेशन में सिर्फ वाटर फिलिंग और सफाई का काम होगा। इसकी मरम्मत और धुलाई जबलपुर में होगी। बता दें कि रायपुर से जबलपुर के बीच वर्तमान में एकमात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस चलती है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार है। इस वजह से अमरकंटक एक्सप्रेस में टिकटों की भारी मारामारी चल रही है। स्लीपर कोच में रक्षाबंधन से एक दिन पहले 8 अगस्त को नो-रूम है और 17 अगस्त तक वेटिंग चल रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=-Q6QtGNDbVU
संबलपुर से रायपुर आने वाली चार पैसेंजर 9 दिन तक रहेंगी रद्द
रेलवे देश भर में तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ रहा है। वर्तमान में संबलपुर मंडल, संबलपुर स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नान इंटरलॉकिंग का काम करेगा। रेलवे इस काम को 6 से 15 अगस्त के बीच करने का निर्णय लिया है। इस कारण रेलवे ने रायपुर से होकर जाने वाली चार मेमू ट्रेनें 9 दिन तक रद्द रहेंगी। पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से लोकल सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रद्द होने वाली गाड़ियों बिलासपुर-टिटिलागढ़ पैसेंजर 6 से 14 अगस्त, टिटिलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर 7 से 15 अगस्त, टिटिलागढ़-रायपुर पैसेंजर 6 से 14 अगस्त और रायपुर-टिटिलागढ़ पैसेंजर 7 से 15 अगस्त तक रद्द रहेगी।
ये भी पढ़ें: आपके काम की खबर…फिंगर प्रिंट और फेस ID से होगा यूपीआई भुगतान, इससे OTP भी सुरक्षित होगी