SURAJPUR NEWS. जिला मुख्यालय के रिंग रोड पर भास्करपारा कोयला खदान की ओवरलोड और तेज़ रफ्तार गाड़ियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने आज बड़ा प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन अल्पसंख्यक कांग्रेस और शहर कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध जताया, जिसमें प्रमुख रूप से रिंग रोड की खराब हालत, भारी वाहनों की तेज रफ्तार, तय समय सीमा के बाहर गाड़ियों का संचालन और ओवरलोडिंग का मुद्दा शामिल है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि कोयला परिवहन के लिए चलने वाली गाड़ियों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही चलने की अनुमति दी जाए, ताकि आम जनता को दिन में होने वाली असुविधा और दुर्घटनाओं से राहत मिले।
इसके साथ ही मांग की गई कि यदि भविष्य में किसी सड़क दुर्घटना में जान जाती है, तो मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा और घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाए। कांग्रेस के विरोध के कारण रिंग रोड सहित भैयाथान-सूरजपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालात को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। घटनास्थल पर SDM मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। चर्चा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर तय समयसीमा में ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो वे कलेक्ट्रेट का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगे।
इस पूरे प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला खदान संचालकों को मनमानी की छूट दी जा रही है। जिससे आम जनता की जान पर बन आई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता की सुरक्षा से समझौता अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।