BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में एक बॉलीवुड की फिल्म धमाल मचा रही है। मोहित सूरी निर्देशित सैयारा ने पठान, स्त्री 2 जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। एक्टर अहान पांडे और अनीत पड़्डा की पहली ही फिल्म हिट हो गई है। इस म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा का पहला हफ्ता बेहद धमाकेदार रहा और इसने छप्परफाड़ कमाई भी की। वहीं अब ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है। इसी के साथ सैयारा की 8 दिनों की कुल कमाई अब 187.54 करोड़ रुपए हो गई है। इस फिल्म ने 8वें दिन हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
फिल्म सैयारा ने दर्शकों पर जादू सा कर दिया है और ऑडियंस इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों तक खींची चली आ रही है। ऐसा लग रहा है जैसे कि लोगों में इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा को देखने की होड़ सी मची हुई है। खासतौर पर युवा दर्शकों के दिलों को ये फिल्म छू गई है। इसी के साथ सैयारा की रफ्तार भी थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही ये फिल्म अब दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ें: बस्तर की 3 युवतियों को नौकरी दिलाने के बहाने ले जा रहे थे आगरा! मानव तस्करी के आरोप में 2 मिशनरी सिस्टर और युवक के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, सैयारा की कमाई में रिलीज के 8वें दिन गिरावट आई है, लेकिन इसने साल 2025 की एक और हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म को मात दे दी है। ये फिल्म अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 है। सैयारा ने रिलीज के 8वें दिन हाउसफुल 5 के लाइफटाइम कलेक्शन 183.3 करोड़ के लाइफटाइम नेट कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ अब ये साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसी के साथ ये छावा के (601.54 करोड़ ) को मात देने के करीब पहुंचती जा रही है।
ये भी पढ़ें: अब इन दस्तावेजों को Aadhaar Card से लिंक करना आसान होगा…जानें पूरा प्रोसेस
बता दें कि सैयारा ने 18 करोड़ की कमाई कर 8वें दिन के कलेक्शन के मामले में पठान, स्त्री 2, पीके, केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर, संजू, बजरंगी भाई जान, द केरला स्टोरी सहित कई फिल्मों को मात दी है। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत तो बहुत पहले ही वसूल कर ली थी। वहीं अब ये ताबड़तोड़ मुनाफा कमा रही है। वहीं रिलीज के 8 दिन में इसने 185 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
इन फिल्मों को पीछे छोड़ा
पठान- 17.5 करोड़ रुपये
स्त्री 2- 16.8 करोड़ रुपये
पीके-14.48 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर 2- 13.58 करोड़ रुपये
आरआरआर- 13.5 करोड़ रुपये
संजू- 12.9 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान- 12.8 करोड़ रुपये
द केरला स्टोरी- 12.34 करोड़ रुपये
बाजीराव मस्तानी- 12.26 करोड़ रुपये
कबीर सिंह- 12.21 करोड़ रुपये
3 इडियट्स- 11.71 करोड़ रुपये