RAIPUR NEWS. जापान के हिमेजी में 5 से 14 जुलाई 2025 तक आयोजित एशिया, अफ़्रीका, पेसेफिक अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की होनहार पावरलिफ्टर नमी राय पारिख ने महिलाओं की 57 किग्रा वर्ग में 185 किग्रा डेडलिफ्ट कर स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया।

बता दें, यह नमी राय का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा था, जिसमें उन्होंने न केवल स्वर्ण जीता बल्कि अपने वर्ग में पांचवां स्थान भी प्राप्त किया। उनके इस प्रदर्शन ने छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे भारत को गौरवान्वित कर दिया। भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम के लिए यह चैंपियनशिप बेहद सफल रही। कर्नाटक के आदर्श अट्टावर ने 59 किग्रा सीनियर वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्क्वाट (260 किग्रा) और डेडलिफ्ट (276 किग्रा) में स्वर्ण, बेंचप्रेस (135 किग्रा) में रजत पदक और कुल 671 किग्रा लिफ्ट कर कुल स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। खास बात यह रही कि आदर्श ने डेडलिफ्ट में नया विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली 31 सदस्यीय टीम में 18 महिला और 13 पुरुष खिलाड़ी शामिल थे। टीम ने कुल मिलाकर 6 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक हासिल कर ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम के सफल प्रदर्शन में कोच और अधिकारियों का भी अहम योगदान रहा। टीम के कोच पीजे जोसफ (अर्जुन अवार्डी, केरल), कृष्णा साहू (विक्रम, गुंडाधुर एवं वीर हनुमान सिंह अवार्डी, छत्तीसगढ़) एवं फ़ैयाज़ अहमद (पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, उत्तराखंड) की भूमिका उल्लेखनीय रही।
कृष्णा साहू की यह विदेश में 31वीं यात्रा थी। उनके भारत लौटने पर रायपुर एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में नस्कर टंडन, पतंजलि झा, आसिफ अली खान, रामचंद्र साहू, जयदीप साहू और सोनल साहू शामिल रहे।
इस अभूतपूर्व सफलता पर छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग संघ के पदाधिकारियों और वरिष्ठ सदस्यों बीएल चंदवानी, एवन जैन, वीरेंद्र सत्पथी, डॉ सीएस कुरूप, डॉ हर्षवर्धन, सुभाष सथपति, विक्रमजीत सिंह, सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने नमी राय और कोच कृष्णा साहू को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।




































