AMBIKAPUR NEWS. शहर के गाँधीचौक में उस वक्त हंगामा मच गया। जब एक बाइक सवार युवक को लोग पकड़कर जमकर पीटने लगे। काफी हंगामे और विवाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब भीड़ ने युवक को पुलिस को सौंपा। यह युवक एक चोर था जो दो दिन पहले ही इस बाइक की चोरी की थी।

दरअसल ये एक चोर था जो दो दिन पहले बाइक की चोरी कर फरार हुआ था और चोरी की बाइक में ही आराम से शहर घूमने निकला था। शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 2 दिन पहले भी शहर के कोर्ट के नजदीक से एक युवक की बाइक चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट पीड़ित के द्वारा पुलिस में भी लिखाई गई थी।
रिपोर्ट लिखवाने के बाद भी युवक अपनी बाइक की तलाश शहर में कर रहा था। ऐसे में उसने देखा कि एक युवक उसकी बाइक पर सवार होकर आराम से घूम रहा है। ऐसे में जब युवक ने बाइक सवार युवक को रोककर पूछताछ शुरू की, तो वो भागने की कोशिश करने लगा। तब तक मौके पर भीड़ जमा हो गई थी और फिर भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
इधर इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस करीब आधे घण्टे बाद मौके पर पहुंची और फिर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
देशी कट्टे की नोक पर मोटरसायकल की लूट
इसके पहले भी सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र में देशी सिक्सर की नोक पर मोटरसायकल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 05 आरोपियों को रोहतक हरियाणा से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि यह पांचो आरोपी सरगुजा में बाहुबल से भूमि कब्जा दिलाने हेतु किसी व्यक्ति के माध्यम से यहां आए हुए थे। हरियाणा के रजिस्ट्रेशन की स्कॉर्पियो वाहन से अम्बिकापुर आए थे, जिसके कारण उन्हें परेशानी हो रही थी और इन्होंने इससे बचने मोटरसाइकिल लूटने की योजना बनाई और लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस टीम द्वारा लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर घटना में प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी सिक्सर, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो एन वाहन, 07 नग डंडा, 06 नग मोबाइल, 01 नग जिओ फाइबर, लूट की हुई मोटरसायकल के डिक्की का जलाया हुआ टुकड़ा एवं नंबर प्लेट का टुकड़ा कुल जब्त मशरूका कीमती लगभग 16 लाख रुपये बरामद किया गया था।





































