BILASPUR NEWS. सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों की अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने के मामले में सरकंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकेश कुमार माधवानी उर्फ मुक्कु (उम्र 42 वर्ष), निवासी अशोक नगर, महामाया आईटीआई के पास, सरकंडा के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई साइबर टीपलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर की गई। मामले में अपराध क्रमांक 626/2025 के तहत धारा 67बी आईटी एक्ट एवं 15 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
तकनीकी साक्ष्यों से हुई पुष्टि
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर साइबर टीपलाइन से प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन, IP एड्रेस और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह पुष्टि की कि आरोपी ने अपने मोबाइल से महिलाओं और बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
पूछताछ में आरोपी ने किया जुर्म कबूल
पुलिस की पूछताछ में मुकेश ने अपना अपराध स्वीकार किया और घटना में उपयोग किया गया मोबाइल भी पेश किया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।