SURAJPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) रवि मिश्रा के सूने मकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र की 2A कॉलोनी की है। जहां चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी और चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, रवि मिश्रा के माता-पिता दो दिनों के लिए रायपुर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने मकान को निशाना बनाया। चोरी गए सामानों में चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, चांदी के 11 सिक्के और ₹40,000 नगद राशि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:घर में खून से लथपथ मिला महिला का शव, घर में अकेली रहती थी मृतक, सिर में गहरे चोट के निशान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मकान से फिंगरप्रिंट्स लिए गए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
इस घटना ने कॉलोनी सहित पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस लगातार लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील कर रही है। इस चोरी की घटना की जांच जारी है। और पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।