RAIPUR NEWS. लोकल ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए एक राहत देने वाली खबर मिली है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना महामारी के दौरान बंद 13 ट्रेनों के दोबारा चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे 4 साल से बंद मेमू और डेमू को 15 जुलाई से नियमित चलाएगा। बोर्ड ने इसके लिए मंडल को सर्कुलेशन जारी कर दिया है। दोबारा शुरू होने वाली ट्रेनें पुराने टाइम टेबल के हिसाब से ही चलेंगी। इसके लिए शेड़यूल भी जारी कर दिया गया है।
रायपुर स्टेशन पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। रेलवे के इस निर्णय से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ गोंदिया, कटंगी और बालाघाट समेत छोटे-बड़े स्टेशनों से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। कोरोना महामारी के बाद रेलवे बोर्ड ने देश भर के सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इसे चालू करने के लिए लगातार आवेदन दिया जा रहा था, लेकिन मांगें पूरी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें: राजकुमार की इस फिल्म ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, इन 9 फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को दी मात
अब कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद स्थिति सामान्य होने पर रेलवे बोर्ड ने एक-एक कर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया। लेकिन इसके बाद भी कोरोना के नाम पर पिछले चार साल से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाली 13 ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया गया था। इससे अब रोज सफर करने वालों को राहत मिलेगी। ये सभी ट्रेनें 15 और 16 जुलाई को शुरू हो जाएंगी।
इस तारीख से ये ट्रेनें चलेंगी
ट्रेन कब चलेगी
गोंदिया-कटंगी 15 जुलाई
कटंगी-गोंदिया 15 जुलाई
गोंदिया-कटंगी 15 जुलाई
कटंगी-गोंदिया 16 जुलाई
तुमसर रोड-बालाघाट 15 जुलाई
बालाघाट-तुमसर रोड 15 जुलाई
रायपुर-डोंगरगढ़ 15 जुलाई
डोंगरगढ़-गोंदिया 15 जुलाई
गोंदिया-रायपुर 16 जुलाई
रायपुर-गेवरारोड 16 जुलाई
गेवरारोड-रायपुर 17 जुलाई
रायपुर- डोंगरगढ़ 15 जुलाई
डोंगरगढ़ रायपुर 16 जुलाई