JANJGIR NEWS. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में शनिवार को तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत बच्चे तीन अलग-अलग परिवारों से ताल्लुक रखते थे, जिनमें एक भाई-बहन भी शामिल हैं। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 वर्ष के बीच बताई जा रही है। बच्चे खेलते-खेलते गांव के पास स्थित तालाब में पहुंच गए थे। उन्हें तैरना नहीं आता था और पानी में उतरते ही वे गहराई में फंस गए।
ये भी पढ़ें:शादी की सालगिरह में शामिल होने जा रहा था परिवार, नहर में कार गिरने से तीन की मौत, दो घायल
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चों को तलाशने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बलौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गांव के लोगों से पूछताछ की है। बच्चों की मौत से चारों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पूरे गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर से ग्रामीण इलाकों में बच्चों की सुरक्षा और खुले जलस्रोतों की निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।