RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई माह में बड़ा झटका लगा है। अगले माह 1 जुलाई से टैरिफ रेट में बदलाव होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नई टैरिफ दरें जारी कर दी हैं, जो 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी जाएंगी।
छत्तीसगढ़ में अब उपभोक्ताओं को बिजली के लिए थोड़ा ज्यादा भुगतान करना होगा। नियामक आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य को चालू वित्तीय वर्ष में कुल 25,636 करोड़ रुपये के राजस्व की आवश्यकता है। इसमें से 523 करोड़ रुपये के नुकसान को ही मान्यता दी गई है।
आयोग ने औसत सप्लाई कॉस्ट 7.02 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित की है। यदि बिजली कंपनी के पेश किए गए आंकड़ों को पूरी तरह स्वीकार कर लिया जाता, तो दरों में 20% तक की बढ़ोतरी करनी पड़ती। हालांकि, आयोग ने उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डालने से बचते हुए दरों में केवल 1.8% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
इस वृद्धि के तहत उपभोक्ताओं पर औसतन 13 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त भार पड़ेगा। हालांकि यह वृद्धि मामूली मानी जा रही है, फिर भी इसका असर घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर महसूस किया जा सकता है। बिजली दरों में की गई यह संशोधन राज्य की ऊर्जा जरूरतों और वित्तीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि दरों की समीक्षा समय-समय पर की जाती रहेगी।
राज्य विद्युत नियामक आयोग में दो सदस्यों की नियुक्त के बाद अब टैरिफ रेट पर फैसला हुआ है। नियामक आयोग ने नया रेट पर फैसला लेने के लिए 19, 20 जून को जनसुनवाई आयोजित किया था। 19 जून को कृषि, गैर कृषि, घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं को जनसुनवाई में बुलाया गया था।
सीएसपीडीसीएल ने वर्तमान टैरिफ रेट बढ़ाने का भेजा था प्रस्ताव
सीएसपीडीसीएल ने वियामक आयोग को 4550 करोड़ का घाटा दिखाया है, जिसकी भरपाई के लिए सभी कैटेगरी के वर्तमान टैरिफ रेट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। आयोग में लीगल और टेक्निकल सदस्य नहीं होने के कारण अब तक टैरिफ पर कोई फैसला नहीं हो सका था। 17 जून को आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के बाद टैरिफ पर फैसला लेने की कार्रवाई तेज कर दी गई थी। इसके बाद से ही जुलाई माह से नया टैरिफ लागू होना निश्चित माना जा रहा है।