BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड की एक और सीक्वल मूवी बॉक्स ऑफिस में धूम मचाने का तैयार है। अभिनेता ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म 2019 में आई ‘वॉर’का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक एक बार फिर अपने किरदार कबीर के रूप में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। शूटिंग पूरी होने पर ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर ऋतिक उन्होंने कैप्शन में लिखा. कि 149 दिनों की शूटिंग, एक्शन, डांस, खून, पसीना और चोटों के बाद कैमरा बंद होना एक मिला-जुला अनुभव है। ऋतिक ने एनटीआर को टैग करते हुए लिखा…‘सर आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट में जूनियर एनटीआर के अभियन को भी खूब सराहा गया था।
ये भी पढ़ें: एप या कॉल का झंझट नहीं… अब वॉट्सएप से बुक कर सकेंगे LPG सिलेंडर…जानें पूरा प्रोसेस
इससे पहले कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक्साइटमेंट म्यूचुअल है, @iHrithik! आपके साथ स्क्रीन शेयर करना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा है। दुनिया को यह देखने का इंतजार नहीं कर सकते कि आदि सर, अयान @tarak9999 और हमारी बैहतरीन टीम ने वॉर 2 को कैसे स्पेशल बनाया है। फैंस ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा कि सच में वॉर 2 देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हूं।
दूसरी ओर, अभिनेता अजय देवगन पिछली बार फिल्म ‘रेड 2’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘दृश्यम 3’ में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग 2 अक्टूबर को मुंबई और महाराष्ट्र में शुरू होगी। यह तारीख गांधी जयंती की है जो इस फ्रेंचाइज की कहानी में खास महत्व रखती है। वहीं फिल्म को 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है। अजय पहले ही फिल्म को हरी झंडी दे चुके हैं और लंबे समय से इसकी तैयारी में जुटे हैं।
निर्देशक अभिषेक पाठक फिर से निर्देशन की कमान संभालेंगे और उन्होंने हाल ही में तबु और अक्षय खन्ना को स्क्रिप्ट सुनाई, जिसे सुनकर दोनों इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी और यह अजय, तबु व अक्षय के किरदारों के इर्द-गिर्द बुनी जाएगी। वहीं श्रिया सरन भी अपने पुराने किरदार में वापसी कर सकती हैं। इस बीच अजय ‘धमाल 4’,‘रेंजर’ और ‘दे दे प्यार से 2’ पर भी काम कर रहे हैं।